भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने सागर (Sagar) जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र को मध्यप्रदेश का 25वां अभयारण्य (wildlife sanctuary Sagar) घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. यह अभयारण्य डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) के नाम से जाना जायेगा. अंबेडकर जयंती (Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti 2025) से पहले मोहन सरकार (MP Government) ने एक और सौगात देने का ऐलान कर दिया है. इस अभयारण्य के गठन से वन एवं वन्य-प्राणियों का संरक्षण एवं संवर्धन होगा. साथ ही पारिस्थितिकीय तंत्र में खाद्य श्रृंखला सुदृढ़ होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
कहां बनेगी सेंचुरी?
डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य सागर जिले के उत्तर सागर वन मण्डल तहसील बंडा एवं शाहगढ़ वन क्षेत्र के 25864 हेक्टेयर (258.64 वर्ग किलोमीटर) आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा होगी.
वन विभाग से मिली एक और खुशखबरी
बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतोर परिक्षेत्र की पनपता बीट में फील्ड स्टॉफ द्वारा गश्त के दौरान 12 सोन कुत्तों का झुण्ड देखा गया. क्षेत्र संचालक उमरिया ने बताया कि सोन कुत्ते अत्यंत दुर्लभ जीव हैं और किसी निश्चित स्थान पर न रहकर जंगलों में यहाँ-वहाँ झुण्ड में विचरण करते हैं. बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पारिस्थितिक तंत्र में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. क्षेत्र संचालक उमरिया ने बताया कि बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर, मानपुर और धमोखर रेंज में कभी-कभी सोन कुत्तों का झुण्ड दिखायी देता है.