आनंद अकेला की रिपोर्ट
भोपाल। प्रदेश में तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे निपटने के सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है। मध्यप्रदेश में सरकार को कोरोना वायरस से दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को एक तरफ जहां इस वायरस से से आम जनता को बचाना है तो वहीं इसके खिलाफ मुहिम छेड़े हुए कोरोना वारियर्स की सुरक्षा महत्वपूर्ण हैं। कोरोना वारियर्स और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग से विशेष गाइडलाइंस जारी की है।
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना वारियर्स को अपनी ड्यूटी या कार्यस्थल से घर पहुंचने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखना है।
सर्वप्रथम ऑफिस से घर के लिए निकलते वक़्त ही घर पर फोन लगाकर सूचित कर दें। जिससे घर में रहने वाला ही सदस्य आपके लिए घर का मुख्य द्वार खुला रखेगा ( ताकि आपको घर की घंटी या दरवाजे के हैंडल ना छूना पड़े) और घर के मुख्य द्वार पर ही ब्लीचिंग पाउडर या नहाने का वाशिंग पाउडर मिली हुई पानी से भरी हुई एक बाल्टी की व्यवस्था कर दें।
अपने साथ रखी हुई चीजों को घर के बाहर ही एक बॉक्स में रख दें ( कार की चाबी , पेन, सैनिटाइजर, बॉटल और फोन वगैरह)। अपने हाथों को बाल्टी के पानी से धोएं और कुछ देर उसी पानी में खड़े रहे। इसी दौरान सैनिटाइजर और टिशू पेपर से जो चीजें आपने बॉक्स में रही थी उनको पोछ ले।
इसके बाद अपने हाथों को फिर से साबुन के पानी से धोएं। अब बिना किसी चीज को छुए घर में प्रवेश करें। बाथरूम का दरवाजा किसी के द्वारा खुला छुड़वा दे और डिटर्जेंट मिला हुआ एक बाल्टी पानी रखवा दें। अपने सारे कपड़े अंतर्वस्त्रों के साथ उतारे और डिटर्जेंट मिली हुई बाल्टी के पानी में भिगो दें।
इसके बाद शैंपू से सर धोए और साबुन लगाकर नहाए। उच्च तापमान की सेटिंग लगाकर वॉशिंग मशीन में अपने कपड़ों को धोएं और उन कपड़ों को धूप में सुखाएं।
इन दिशा निर्देश का पालन करके सभी अधिकारी कर्मचारी, पुलिस, नगर निगम और मीडिया साथी अपने आपको और अपने परिवार को कार्यालय में काम करने के दौरान और कार्यालय से घर जाने के दौरान इस महामारी से बचाए रख सकते है।
सरकार द्वारा जारी यह दिशा निर्देश सिर्फ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के लिए ही नहीं बल्कि आवश्यक कार्यों से घर से बाहर जाने वाले व्यक्तियों के लिए भी आवश्यक है। इसके अलावा जितने भी समय घर से बाहर रहें मुंह और नांक को ढकने वाले विशेष मास्क आवश्यक रूप से पहने। बाहर धातु छूने से बचें।