दुबई: एमएस धोनी को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है, लेकिन क्या माही इस रोल में भारत को 14 साल बाद चैंपियन बनाने में कामयाब रहेंगे. सुनील गावस्कर ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय दी है.
‘एक हद तक मदद कर सकते हैं धोनी’
‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्करने एमएस धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर (Mentor) के रूप में नियुक्त करने पर कहा कि ये पूर्व कप्तान एक हद तक मदद कर सकता है क्योंकि मैदान में प्रदर्शन करने का जिम्मा खिलाड़ियों का ही होता है.
24 जुलाई को महामुकाबला
टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में सुपर-12 का मुकाबला खेलना है. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि विराट कोहली की टीम जीत की प्रबल दावेदार है.
कोच का रोल ड्रेसिंग रूम तक होगा
सुनील गावस्कर ने एक न्यूज चैनल पर कहा, ‘मेंटर ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. इस फॉर्मेट में तेजी से बदलाव होता है और हां, वो आपको ड्रेसिंग रूम में तैयारी करने में मदद कर सकता है. वो अगर जरूरत हुई तो रणनीति को बदलने में आपकी मदद कर सकता है.’
‘खिलाड़ियों को करना होगा असली काम’
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘वो (धोनी) टाइम-आउट के दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों से बात कर सकते हैं, इसलिए धोनी को नियुक्त करने का कदम अच्छा है लेकिन धोनी ड्रेसिंग रूम में होंगे और मैदान में असल काम खिलाड़ियों को करना होगा. मैच का नतीजा इस बात पर निर्धारित होगा कि खिलाड़ी प्रेशर को कैसे हैंडल करते है.’
खबर इनपुट एजेंसी से