नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। ये धमकी फोन कर के दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी भरे कॉल के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है और मामले की जांच कर रही है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि पूरा प्लान बन चुका है। फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है सभी प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहे हैं।
मानसिक रूप से परेशान महिला की हुई पहचान
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान कर ली गई है। इस मामले में मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए एक महिला की पहचान की गई है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारी की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से परेशान है। हालांकि, फिलहाल इस मामले में सभी प्रोटोकॉल के तहत प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बढ़ रहा है धमकियों का सिलसिला
देश के विभिन्न राज्यों में बीते कुछ समय से एक के बाद एक धमकी भरे फोन और ईमेल का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में फ्लाइट में बम की धमकी भी बढ़ी है। महाराष्ट्र में भी मुंबई समेत कई जगहों पर बम की धमकी दी गई है लेकिन पुलिस जांच में कुछ भी नहीं निकला। कुछ ही महीने पहले दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की थी लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।