नई दिल्ली : भारत में अब जियो, एयरटेल, VI के अलावा एलन मस्क की स्टारलिंक की भी इंटरनेट सेवा मिलेगी। भारत सरकार ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। एलन मस्क (Elon Musk) ने काफी लंबे समय से भारत में अपनी इंटरनेट सेवाएं देने को कह रहे थे, अब उनकी ये इच्छा पूरी होते दिखाई दे रही है। अभी तक स्टारलिंक को नियामक संबंधी परेशानियां आ रही थीं हालांकि अब इसका निवारण हो गया है और जल्द ही भारते के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक स्टारलिंक के इंटरनेट की पहुंच होगी।
भारत में कैसे मिलेगा स्टारलिंक इंटरनेट का लाभ
भारत में एलन मस्क (Elon Musk) के स्टारलिंक की इंटरनेट सेवा कितनी लाभकारी होगी ये तो समय आने पर पता लगेगा लेकिन जिस तरह से ये इंटरनेट भारत के घरों में पहुंचेगा उससे अंदाजा लगाया जा सकता है, इसके काफी दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। दरअसल स्टारलिंक (Starlink) का इंटरनेट बिना टॉवर और तार के मिलेगा। इस इंटरनेट की सर्विस के लिए कहीं भी टॉवर नहीं लगाए जाएंगे, ना कोई भी केबल बिछाई जाएगी।
दरअसल स्टारलिंक का इंटरनेट आपको एक किट में मिलेगा। ये किट स्टारलिंक का ही है। इस किट में वाई-फाई राउटर, केबल और छोटी सी डिश होगी। इस पूरी किट को जोड़कर घर की छत पर सेट किया जाता है। ताकि डिश सीधे-सीधे स्टारलिंक सैटेलाइट के सिग्नल से कनेक्ट हो सके। फिर क्या स्टारलिंक से सिग्नल मिलते ही वाई-फाई आपको इंटरनेट सेवा देने लगेगा।
भारत में कितना फायदेमंद
स्टारलिंक यूजर्स आमतौर पर 25 से 220 mbps के बीच डाउनलोड स्पीड का एक्सपीरिएंस करते हैं, जबकि ज्यादातर यूजर्स 100 mbps से ज्यादा की स्पीड का अनुभव करते हैं। इसकी अपलोड स्पीड आमतौर पर 5 से 20 mbps के बीच होती है। ये तकनीक दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले कस्टमर्स के लिए फायदेमंद है, जहां टावर या ऑप्टिकल फाइबर जैसे पारंपरिक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर से नहीं पहुंचा जा सकता है।