जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
नफरत का जवाब मुहब्बत से दिया जाएगाः कुरैशी
देहरादून। मुस्लिम सेवा संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कर पर्वतीय क्षेत्रों में मुस्लिमों पर धार्मिक आधार पर हो रहे हमले को रोके जाने और आशंति फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी की और से कहा गया कि उत्तराखंड में मुस्लिमों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
चाहें नांदघाट की घटना हो, चमेली की, या हाल ही में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना उत्तरकाशी में घटित हुई उससे पूरे प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। जिस प्रकार पर्वतीय इलाकों में मुस्लिमों पर धार्मिक आधार पर हमले हो रहे हैं, मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है ये चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इस प्रकार की हिंसा पर तत्काल रोक लगाई जाए।
इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में दशकों से मुस्लिम समाज के लोग बसे हुए हैं जो वहां की संस्कृति में रच बस गए हैं। मुस्लिम सेवा संगठन प्रण लेता है कि नफरत का जवाब मुहब्बत से दिया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी लताफत हुसैन, पूर्व राज्य मंत्री याकूब सिद्दीकी, संगठन महासचिव सद्दाम कुरैशी, मेहताब कुरैशी, हिजाब खान, नाज़िम ज़ैदी, नाज़िम खान, मौलाना हाशिम उमर, मुहम्मद इरशाद, सलीम शाह, नवाज़ कुरैशी व समद खान आदि मौजूद रहे।