नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी राजनीतिक दल और खासतौर पर कांग्रेस को चैलेंज देता हूं कि वह आर्टिकल 370 को वापस लाकर दिखाएं, वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज लोग पूछते हैं कि जम्मू-कश्मीर में क्या बदला है। यह तो हमारी माताएं-बहनें ही बता देंगी कि जम्मू-कश्मीर में क्या-क्या बदला है। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और सीमा पार से गोलीबारी के डर के बिना चुनाव हो रहे हैं।
यही नहीं इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया कि जल्दी ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे। इसके अलावा पूर्ण राज्य का दर्जा भी जल्दी ही बहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर के लोगों की दशकों से चली आ रही पीड़ा को खत्म किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी हम काम करते रहेंगे। पीएम मोदी बोले, ‘मुझ पर भरोसा करें, मैं उन सभी समस्याओं को दूर करूंगा जिनसे पिछले 60 वर्षों से जम्मू कश्मीर पीड़ित है।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान राम मंदिर से विपक्ष की दूरी पर भी सवाल उठाया। पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस राम मंदिर से नफरत करती है, उसका पूरा तंत्र कह रहा है कि यह भाजपा का मुद्दा है, चुनाव का नहीं, बल्कि आस्था का मामला है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर तेजस्वी यादव पर भी सवाल उठाया और उनके साथ ही राहुल गांधी को भी लपेटा। पीएम मोदी ने कहा कि इन्हें देश के लोगों की भावनाओं का भी ख्याल नहीं है। एक नेता ऐसे हैं, जो सावन के महीने में भ्रष्टाचार के आरोपी नेता के यहां जाते हैं और मटन तैयार करते हैं। वहीं एक नेता ऐसे हैं, जो नवरात्रि के मौके पर दिखाते हैं कि मछली खा रहे हैं। इसका बाकायदा वीडियो भी शेयर होता है। पीएम मोदी ने कहा कि यह किसी का भी हक है कि वे जो चाहें खाएं, लेकिन लोगों की भावनाएं भी तो हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘नवरात्रि के दिनों में नॉन वेज खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं। आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे। लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं।’