लुधियाना: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित कंप्यूटरीकृत अकाउंटिंग और फील्ड टेक्नीशियन-घरेलू उपकरण कोर्स का समापन समारोह आज रेडिएंट कंसल्टेंट, गाँव जोधा, लुधियाना में हुआ। इस कोर्स में लुधियाना जिले के 60 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया गया। कोर्स पूरा करने वाले सभी विद्यार्थियों को अधिकृत प्रमाण पत्र दिया गया। दविंदर कुमार, एजीएम नाबार्ड ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में कंप्यूटरीकृत अकाउंटिंग और फील्ड टेक्नीशियन-घरेलू उपकरण कोर्स की मांग है। श्री जीवनदीप सिंह, जिला रोजगार एक्सचेंज ब्यूरो लुधियाना ने कहा कि हमारा विभाग पासआउट विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में नौकरी दिलाने में मदद करेगा।
श्री सरबजीत सिंह, एलडीएम लुधियाना ने कहा कि यह कोर्स सभी पास उम्मीदवारों को रोजगार और स्व-रोजगार में सहायता करेगा। दविंदर कुमार, एजीएम नाबार्ड ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया तथा पाया कि कोर्स सही ढंग से करवाए गए थे और विद्यार्थी हर दृष्टिकोण से कोर्स संचालन से संतुष्ट थे। श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक एनएसआईसी ने इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए नाबार्ड का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग किया जाएगा। इस समापन समारोह में एनएसआईसी के विकास अधिकारी श्री जोगिंदर सिंह विडाना और श्री पीपी सिंह मौजूद थे।