हिंदू धर्म में हनुमान जी को बहुत पूजा जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का संपूर्ण पाठ किया जाए तो जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हनुमान चालीसा में कई नाम भी छुपे हैं और आप अपने बच्चे के लिए उनमें से किसी भी नाम को चुन भी सकते हैं. कौन से हैं वो नाम, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस खबर में देंगे.
सरोज- सरोज का अर्थ कमल होता है.
मनु- मनु का मतलब बुद्धिमान, पृथ्वी का शासक होता है.
रघुबर- रघुबर का अर्थ होता है चुने हुए रघु.
बिमल- बिमल का मतलब शुद्ध, सफेद होता है.
पवन- पवन का मतलब वायु, हवा होता है.
हनुमान- हनुमान का अर्थ निरहंकारी या अभिमानरहित होता है.
सागर- सागर का मतलब समुद्र होता है.
राम- राम का अर्थ प्रकाश होता है.
अंजनी- अंजनी का अर्थ चंदन होता है.
महाबीर- जो सबसे बहादुर और साहसी हो, उसे महाबीर कहते हैं.
बिक्रम- बिक्रम का मतलब वीरता, शक्ति होता है.
शंकर- शंकर का मतलब शुभ होता है. ये भगवान शिव का एक नाम है जो कल्याण करनेवाले माने जाते हैं.
केसरी- केसरी का अर्थ है भगवा या सिंह.
इन नामों के अलावा आप इनमें से भी अपने बच्चे के लिए नाम चुन सकते हैं.
तेज, प्रभु, लखन, सीता, भीम, रामचंद्र, रघुपति, निधि, सिद्धि.
बता दें कि हिंदू धर्म में 16 संस्कारों में से एक संसस्कार नामकरण होता है. बच्चों का नाम रखने से पहले बहुत सोचा जाता है, क्योंकि कहा जाता है कि व्यक्ति के नाम के अनुसार उसके गुण और व्यक्तित्व होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके जीवन पर देखने को मिलता है.