देहरादून। दून के एमकेपी अस्पताल में बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने एक मराठी फिल्म की शूटिंग की। आधा घंटे की शूटिंग में पेट की समस्या होने पर सीटी स्कैन का शूट दर्शाया गया। वहीं वरिष्ठ पेट रोग विशेषज्ञ एवं अस्पताल निदेशक डा. विपुल कंडवाल ने उन्हें परामर्श दिया। इस दौरान पाटेकर पहाड़ी अंदाज में दिखाई दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने और केदारनाथ के दर्शन करने के बाद अभिनेता नाना पाटेकर ने सोमवार को आरोग्यधाम अस्पताल में अपनी फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे। उन्होंने सिर पर काली पहाड़ी टोपी और कुर्ता पहने थे। साथ में कलाकार भी पहाड़ी वेशभूषा में दिखे। डा. कंडवाल ने बताया कि नाना पाटेकर ने अस्पताल में करीब आंधे घंटे तक फिल्म की शूटिंग की। इसमें इलाज का एक शूट फिल्माया गया। रेडियोलॉजिस्ट डा. हनुमंत ने उनके पेट का सीटी स्कैन किया। जैसे ही लोगों तक उनके आने की सूचना पहुंची तो अस्पताल के बाहर उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई। वहीं अस्पताल स्टाफ ने भी उनसे आटोग्राफ लिए। अस्पताल की प्रबंधक डा. प्राची कंडवाल, डा. तरुण चौधरी आदि मौजूद रहे।