नई दिल्ली l पश्चिम बंगाल में सत्ता किसके हाथ में होगी आज ये तय हो जाएगा. अब तक सामने आए रुझानों में साफ हो गया है कि राज्य में एक बार फिर टीएमसी सरकार बनाने जा रही है. रुझानों में अब तक टीएमसी 212 के आंकड़े से आगे चल रही है, वहीं बीजेपी पिछड़कर 77 के नीचे पहुंच गई है. राज्य में मतगणना जारी है. पश्चिम बंगाल विधानसभा की 292 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए हैं.
नंदीग्राम में पुनर्गणना की मांग
नंदीग्राम में ममता बनर्जी के मुख्य चुनाव एजेंट शेख सुफियान ने पुनर्गणना की मांग की है. हालांकि मुख्य चुनाव अधिकारी ने आरिज आफताब ने कहा है कि पुनर्गणना का निर्णय रिटर्निंग ऑफिसर लेंगे.
नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं
ममता बनर्जी ने कहा नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो. नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और भाजपा चुनाव हार गई है.
खबर इनपुट एजेन्सी से