अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 की खिताबी जंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मैच अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. अहमदाबाद का यह मैदान आज एक विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लेगा. वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ है जो इस मैच की शुरुआत के साथ ही हो जाएगा. दोनों टीमों की नजरें वर्ल्ड कप अपने नाम करने पर हैं. एक तरफ भारत इस टूर्नामेंट में अजेय है तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 8 मैचों में जीत दर्ज की है.
अहमदाबाद में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, वर्ल्ड कप मैचों के इतिहास में आज तक दुनिया के किसी भी स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा फैंस की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है. 2015 वर्ल्ड कप फाइनल MCG क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच में सबसे ज्यादा 93,013 दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई थी, लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज(19 नवंबर) को यह रिकॉर्ड टूट जाएगा. बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक साथ 132000 लोग बैठ सकते हैं. इंडिया-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में 130000 फैंस के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में आज अहमदाबाद का यह मैदान ऐतिहासिक उपलब्धि नाम कर लेगा. एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा अटेंडेंस का रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम हो जाएगा.
2011 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की दी मात
वर्ल्ड कप 2011 में अहमदाबाद में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल की जंग हुई थी. इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 260 रन बनाए थे. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 47.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस टूर्नामेंट को भारत ने अपने नाम किया था. सेमीफाइनल में पाकिस्तान और फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी.
2003 का बदला लेना उतरेगा भारत
टीम इंडिया को 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मात देकर ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में आज भारत के पास इस हिसाब को चुकता करने का मौका भी है. दोनों टीमों के वर्ल्ड कप में हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक वर्ल्ड कप में 13 बार भिड़ंत हुई है. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा जीत दर्ज की हैं. भारत सिर्फ 5 ही मैच जीत पाया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नाम 8 जीत हैं. ऐसे में आज का यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है.