मेरठ : नरेश कुमार अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद निमाण खण्ड मेरठ-03 की सेवानिवृत्ती के फलस्वरूप विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राजीव कुमार अधीक्षण अभियन्ता श्री तरूण कुमार बनर्जी अधिशासी अभियन्ता एवं श्री अमरीश कुमार सक्सैना अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहें। जिसमें उनके द्वारा श्री नरेश कुमार द्वारा अपनी सेवा में किये गये परिषद के कार्यो के विषय में सराहना की गई और उनके उत्तम स्वस्थ्य की कामना के साथ उनका परिषद में दिये गये योगदान हेतु धन्यवाद दिया गया।
सहायक अभियन्ता श्री जयराम श्री सन्दीप एवं श्री प्रवीन सिंह रावत प्रशासनिक अधिकारी अवर अभियन्ता श्री इन्द्रजीत सिंह श्री सुनील कुमार द्वारा श्री नरेश कुमार के परिषद हित में दिये गये विशेष योगदान हेतु स्मृति चिन्ह भेट किया गया। श्री नरेश कुमार द्वारा विदाई समारोह में उपस्थित सभी अभियन्ताओंगण एवं स्टाफ की अभिवादन स्वीकार किया और परिषद सेवा के दौरान किये गये कार्यो का अनुभव साझा करते हुए नव नियुक्त अभियन्ताओं को महनत लग्न निष्ठा एवं ईमानदारी से परिषद हित में कार्य करने की सलाह दी गई जिससे परिषद नई उचाईयों को छू सके।