- नेवी के दोनों अधिकारियों का लिखित रोचक संवाद हुआ सोशल मीडिया में वायरल,बताया निजी
मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
दिल्ली : कभी-कभी इंसान जिंदगी में कुछ रोचक बातें पैदा कर देता है. इसी कड़ी में नेवी के एक पायलट ने बेहद ही रोचक अंदाज में अपने वरिष्ठ अधिकारी को अपनी शादी का आमंत्रण भेजा. दोनों का यह शादी का निमंत्रण रूपी संवाद सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया.
वहीँ नेवी पायलट ने अपने वरिष्ठ अधिकारी को लिखे एक पत्र में शादी की तुलना परमाणु बम गिरने से कर डाली। पायलट के सीनियर ने भी उसी अंदाज में लिखित में जवाब भेजा वह भी लाल पेन से लिख कर. उसमें लिखा दिया नरक में आपका स्वागत है. अब दोनों की यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। दरसल यह लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह हैं जिनकी शादी होने वाली है. उन्होंने गोवा में भारतीय नौसेना के हवाई अड्डे आईएनएस हंसा के के कमांडिंग ऑफिसर को शादी का निमंत्रण दिया था एक रोचक अलग अंदाज में.
सिंह का यह रोचक अंदाज सभी को पसंद आया, लेकिन कमांडिंग अधिकारी ने भी इसी अंदाज में उन्हें जवाब दिया। नौ मई की तारीख वाले इस पत्र का नाम दिया गया था ‘बाईट द बुलेट’। सिंह ने यह बताया कि वह शादी करने जा रहे हैं।
उन्होंने लिखा कि मुझे खेद है कि इतने कम समय में आप पर यह बम गिरा रहा हूं। लेकिन जैसा कि आप सहमत होंगे, मैं अपने आप पर एक परमाणु बम गिराने का इरादा रखता हूं और मुझे एहसास है कि सभी विभाजित दूसरे निर्णयों की तरह हवा में उठाने जैसा है।मिग के पायलट ने कहा कि उपरोक्त के मद्देनजर मैं आधिकारिक तौर पर पूरी तरह से शांति के समय में खुद को बलिदान करने के लिए आपकी मंजूरी चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के प्रदर्शन को कभी भी हवा में नहीं दोहराने या अपने प्रशिक्षु पायलटों को नहीं सिखाने का वादा करता हूं और वरिष्ठ अधिकारी को शादी में आमंत्रित करता हूँ.
कमांडिंग ऑफिसर ने बाकायदा लाल स्याही से पत्र लिखा जवाब में. दूल्हा बनने जा रहे निशांत सिंह को। उन्होंने याद दिलाया कि मैं पूर्व-एकल चरण में आपका प्रशिक्षक था, मतलब ट्रेनर था, जिसने आपको सिखाया। आपके एकल-चेक को मंजूरी दी, मिग फाइटर पर पहली बार आपकी लैंडिंग देखी, क्योंकि एसीपी ने मुझे वास्तव में गर्व महसूस कराया।
साथ ही कहा हाकि आप में हमेशा से स्पार्क और एक अलग ही तरह का विश्वास नजर आया, लेकिन सभी अच्छी चीजों का अंत एक दिन होना ही है। इसके बाद उन्होंने ‘वेलकम टू हेल’ लिखकर साइन मार दिए. इस निजी बातचीत को सोशल मीडिया पर वायरल होते देख सब बड़े चाव से पढ़ रहे हैं. इसमें एक अलग अंदाज है तो दूसरी तरफ रंचनात्मकता देखिये कैसे एक फौजी अपनी ड्यूटी को आधार बनाकर उसको अपने जीवन में शामिल करता है एक रोचक अंदाज में.