नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक चुनावी रैली के दौरान बड़ा बयान दिया और कहा कि अगर हम बंटे न होते तो न तो राम मंदिर टूटता और न ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर गुलामी का ढांचा तैयार होता। सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगर ऐसा न होता तो हमारा देश भी गुलमा न होता।
दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज सीएम योगी ने यमुनानगर के छछरौली में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कंवरपाल और रादौर से प्रत्याशी श्याम सिंह राणा के समर्थन में जनसमर्थन मांगा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब यह समझ आ रहा है कि अगर हम बंटे न होते तो देश की स्थिति ये न होती।
सीएम योगी बोले – अगर हम बंटे न होते तो…
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब यह समझ में आ रहा है कि अगर हम बंटे नहीं होते तो न राम मंदिर टूटता और न ही कृष्ण जन्मभूमि पर कोई दूसरा ढांचा खड़ा होता। यहां तक की देश को भी गुलाम नहीं होना पड़ता। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि एक मजबूत और सुदृढ़ सरकार को बनाइए।
यूपी का बना दिया दंगा मुक्त प्रदेश
सीएम योगी ने कहा कि जो कल तक राम मंदिर व कृष्ण जन्म भूमि का विरोध कर रहे थे वहीं लोग सड़कों पर हरे रामा-हरे कृष्णा का भजन गाते हुए दिखाई देंगे। आज से सात साल पहले उत्तर प्रदेश में दंगे होते रहते थे। कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी। किसानों की फसल को दबंग उजाड़ कर चले जाते थे। अब यूपी का दंगा बंद हो चुका है। दंगाई या तो जेल में हैं या फिर जहनुम की यात्रा कर रहे हैं।
कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला
सीएम योगी इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां (हरियाणा) पर माफिया को पनपाने का काम किया था। ऐसा कौन सा माफिया है जिस पर कांग्रेस का ठप्पा न लगा हो। अगर इस माफिया से छुट्टी चाहिए तो भाजपा की सरकार को बनाइए। अगर भाजपा है तो आपकी आस्था का सम्मान है। भाजपा सुरक्षा, रोजगार, गरीब कल्याण व विकास की गारंटी है।