सहरसा। राम अवतार पंडित की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला प्रभारी शशी यादव ने शुशील जायसवाल को पार्टी का संरक्षक, पीयूष प्रसाद को मुख्य प्रवक्ता तो मंटू को युवा अध्यक्ष का भार सौंपा। बुधवार को आयोजित बैठक में जिला से लेकर बूथ तक के कमेटी का गठन किया गया। देर शाम कमेटी में शामिल करीब 90 लोगों के नाम का ऐलान किया गया। जन सुराज अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। इसके लिए सभी बूथ तक के कमेटी का गठन किया जा रहा है।
इस अवसर पर पीयूष प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे वे तन मन और धन से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशांत जी ने जो एक समृद्ध बिहार बनाने की परिकल्पना देखी है उसे हम सब मिल कर पूरा करेंगे। बिहार पर जो देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्य का ठप्पा लगा है उसे पूरा बिहार मिल कर बदलेगा। उन्होंने जन मानस से नया बिहार बनाने का आह्वाहन किया। वहीं नव निर्वाचित युवा अध्यक्ष मंटू ने कहा कि सहरसा की चार विधान सभा सीटों पर हम चारों सीट जीत कर प्रशांत किशोर जी के हाथ को मजबूत बनाएंगे।