नई दिल्ली। WhatsApp पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. पूरी दुनिया में इस ऐप के करोड़ों यूजर्स हैं. दरअसल, कंपनी लगातार अपने इस प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जारी करती है, जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं. अब इस प्लेटफॉर्म में नया फीचर शामिल होने जा रहा है, जिसका नाम Favorites – chats tab है.
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने बताया कि मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है, जिसका नाम Favorites – chats tab होगा, अभी यह डेवलपमेंट स्टेज में है.
कस्टम चैट फिल्टर फीचर पर हो रहा है काम
Wabetainfo में बताया है कि WhatsApp एक कस्टम चैट फिल्टर फीचर पर काम कर रहा है, जो फेवरेट कॉन्टैक्ट और ग्रप पर काम करेगा. WhatsApp इसकी मदद से यूजर्स को सुविधा देगा कि वह अपनी सबसे जरूरी चैटिंग को आसानी से एक्सेस कर सके. अभी यह फीचर Android और IOS यूजर्स के लिए डेवलपमेंट स्टेज में है.
स्क्रीनशॉट्स शेयर करके बताया, ऐसे काम करेगा फीचर
इस फीचर को बेहतर तरीके से समझाने के लिए एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि यूजर्स को एक डेडिकेटेड फिल्टर मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपनी फेवरेट चैट पर पहुंच सकेगा.
फेवरेट बटन में कर सकते हैं चैट और ग्रुप को शामिल
यूजर्स फेवरेट फिल्टर की मदद से चैट का चुनाव कर सकते हैं या फिर सेटिंग्स में जाकर वह फेवरेट चैट को मार्क कर सकते हैं. ऐसे में यूजर्स जैसे ही डेडिकेटेड फिल्टर फेवरेट पर क्लिक करेंगे, तो यूजर्स आसानी से अपनी पसंदीदा चैट पर पहुंच सकेंगे.
बार-बार सर्चिंग से मिलेगी निजात
रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा चैट्स को आसानी से मैनेज कर सकेंगे. दरअसल, आजकल एक वॉट्सऐप के अंदर ढेरों चैट्स और ग्रुप होते हैं. ऐसे में फेवरेट चैट को बार-बार सर्च करना पड़ता है, लेकिन अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स अपने ग्रुप और व्यक्तिगत चैट को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे.