नई टिहरी: मास्टर प्लान नई टिहरी शहर में शौचालयों में गंदगी से आमजन सहित व्यापारी परेशान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान पर नगर पालिका नई टिहरी ही ब्रेक लगा रही है। नई टिहरी बाजार में नगर पालिका के पांच शौचालय हैं लेकिन दोनों में ही गंदगी से स्थानीय निवासी परेशान हैं।
शनिवार को नई टिहरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल और अन्य व्यापारियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हयात सिंह रौतेला को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा कि नई टिहरी में नगर पालिका के पांच शौचालय हैं लेकिन किसी में भी नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती है।
गंदगी से बढ़ा बीमारियों का खतरा
नई टिहरी के स्थानीय निवासी और पर्यटकों को इस कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं गंदगी भी पनप रही है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि नई टिहरी टैक्सी स्टैंड के पास भी एक नये शौचालय का निर्माण किया जाये।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हयात सिंह रौतेला ने बताया कि नगर में सभी शौचालयों की नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश दिये गये हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री अजय गुप्ता, मनोज चमोली, विजयपाल राणा आदि शामिल रहे।