नई दिल्ली: गया के जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी स्थित आवास पर गुरुवार की सुबह 5 बजे से ही NIA की टीम छापेमारी कर रही है। दर्जनों की संख्या में गया जिला पुलिस और एसएसबी के जवान घर के बाहर तैनात किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में नक्सली संगठन के खिलाफ जांच के तहत 5 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है। एनआईए की टीम जेडीयू नेता का नक्सल कनेक्शन खंगालने में जुटी हुई है।
क्यों की गई छापेमारी?
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सूचना के बाद एनआईए की टीम सुबह 5 बजे से छापेमारी कर रही है। इस दौरान किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं है। आवास को पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है। एनआईए की टीम किसी कनेक्शन की के मामले में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर छापेमारी की है। इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे है। एनआईए पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। ये छापेमारी प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में की गई है।
भारी मात्रा में कैश मिलने की आशंका
इसी बीच मनोरमा देवी के आवास से काफी कैश मिलने के बाद एसबीआई मुख्य शाखा से नोट गिनने की 2 मशीन मंगाई गई है। एनआईए की टीम नोटों की गिनती कर रही है। गिनती पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगी कि कितना कैश पूर्व एमएलसी के घर से बरामद हुआ है?
एसएसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एनआईए की टीम गया पहुंची हैं। गया पहुंचने के बाद जिला पुलिस से पुलिस बल का सहयोग मांगा गया था, जिसके बाद जिला पुलिस बल भेजा गया है। एनआईए की टीम किस कनेक्शन या किस मामले में छापेमारी कर रही है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। अभी कई घंटों से छापेमारी चल रही है। छापेमारी के बाद एनआईए के अधिकारी के बाहर निकलने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि एनआईए की टीम किस कनेक्शन और किस मामले में छापेमारी की है। इस दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है आदि की जानकारी मिल सकेगी।