बीजापुर : प्रदेश में बीते शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब NIA की टीम ने छ्त्तीसगढ़ की आठ जगहों पर छापा मारा। NIA की टीम ने यह छापे प्रतिबंधित संगठन CPI माओवादी को परोक्ष रूप से मदद पहुंचाने के आरोप में की थी और इस कार्रवाई में टीम ने 12 लोगों को अपराधी माना है। नई दिल्ली स्थित NIA दफ्तर से इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
कई अहम दस्तावेज बरामद
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को छ्त्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य के आठ जगहों पर छापा मारा। यहां से कई अहम दस्तावेज और उपकरण भी जब्त किए हैं। NIA ने जून-जुलाई 2023 के एक मामले को लेकर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़ी एक लेथ मशीन की बरामदगी के सिलसिले में शनिवार को छापेमारी की थी।