मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (NIH) यानी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाइड्रोलॉजी रुड़की के वरिष्ठ वैज्ञानिक रेनोज जे. थैयन का निधन हो गया है। कोरोना के चलते उनका निधन हुआ है। एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने दी जानकारी।
कोरोना ने न केवल आम आदमी बल्कि देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों में शुमार रेनोज को भी नहीं बख्शा उनका एम्स ऋषिकेश में आज यानी कि वीरवार को निधन हो गया ।वह कुछ दिन पहले ही आपदा ग्रस्त इलाके चमोली से होकर आए थे और बताया जा रहा है कि गुड फ्राइडे के आसपास उन्होंने पार्टी में भी शिरकत की थी रुड़की में।उसके बाद से वे नासाज रहे और उनके परिवार के लोग भी बीमार पड़े थे।जिनका उपचार चल रहा है अभी। उसके बाद उनको एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया गया जहां आज उनका निधन हो गया।इससे न केवल एक वरिष्ठ वैज्ञानिक और देश ने एक वैज्ञानिक खोया है बल्कि एक अच्छे रिसर्चर और खासकर बादलों के फटने की संभावना और उनकी संवेदनशीलता का जो आकलन रिसर्च रिपोर्ट आई थी उसमें थैयन का रोल अहम रहा था UGB में। और उन्होंने काफी अच्छी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। जिसके सकारात्मक परनाम रहे थे. रेनोज केरल के रहने वाले थे. इसके अलावा उनके कई शोध और परियोजनों में अहम रोल रहा था. रेनोज केरल के रहने वाले थे.