ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे से पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूट्यूब से नकली पैसे छापना सिखा था. फिलहाल पुलिस को आरोपी के पास से 2 लाख से ज्यादा नकली नोट मिले हैं. पुलिस की टीम आगे की जांच में जुटी है.
मामला रायगढ़ का है. महाराष्ट्र पुलिस ने पनवेल तालुका से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम प्रफुल्ल गोविंद पाटिल है, जिसकी उम्र 26 साल है. प्रफुल्ल पाटिल नवी मुंबई के तलोजा इलाके में रहता था. वह नौंवी क्लास तक पढ़ा है, जो कि नौंवी में फेल हो चुका था.
मिली थी जानकारी
पुलिस के मुताबिक, उन्हें नकली नोट छापने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.प्रफुल्ल पाटिल ने नकली नोट छापने के लिए यूट्यूब से जानकारी ली थी. इसके बाद उसने कंप्यूटर और प्रिंटर की मदद से ये नोट छापे थे.
मिले इतने नोट
प्रफुल्ल पाटिल के पास से अब तक 10, 20, 50, 100 और 200 रुपये के कुल 1443 नकली नोट जब्त किए गए हैं. वह पिछले चार महीने से ये नकली नोट छाप रहा था. अब तक वह लाखों रुपए के नोट पेश कर चुके हैं. इस बात की जांच चल रही है कि कितने नोट चलन में लाए गए हैं.
क्या बताया प्रफुल ने?
इस दौरान आरोपी प्रफुल्ल पाटिल ने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक समस्याओं के कारण कई दिनों से अपने परिवार से अलग रह रहे था. इसलिए उन्होंने उन नोटों को छापना शुरू कर दिया. उसने कुछ नोट्स का इस्तेमाल भी किया है. इसी क्रम में उसने नकली नोट एक दुकान पर चलाया था. वहीं, दुकानदार को प्रफुल्ल की ओर से दिए गए नोट पर शक हुआ तो उसने पुलिस को कॉल कर मामले की सूचना दी,जिसके बाद पुलिस ने प्रफुल को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है .