नई दिल्ली। निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जो अब भारत के इतिहास में दर्ज है. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आज तक उन्होंने जितनी भी बार बजट पेश किया है, हर बार किसी ना किसी पुरानी परंपरा को बदलकर नई परंपरा शुरू की है या फिर कोई नया रिकॉर्ड बनाया है. इस साल भी उनका बजट भाषण कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
इस साल 1 फरवरी को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी. इस बार ये बजट पूर्ण ना होकर अंतरिम बजट होगा, क्योंकि इसी साल नई लोकसभा के गठन के लिए चुनाव होना है. चुनावी साल में सरकार अंतरिम बजट ही पेश करती है.
निर्मला बनाएंगी नया रिकॉर्ड
निर्मला सीतारमण इस साल अपने बजट भाषण को पेश करते हुए इतिहास में एक बार फिर अपना नाम दर्ज करेंगी. निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री होंगी. इससे पहले भी वह अपने बजट भाषण से इतिहास में नाम दर्ज करा चुकी हैं.
निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
- निर्मला सीतारमण ने साल 2019 में अपना पहला बजट पेश किया था. तब उन्होंने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे ब्रीफकेस को खत्म करके लाल रंग का ‘बही खाता’ को अपनाया था.
- साल 2020 में निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 2 घंटे 42 मिनट चला था. ये देश के इतिहास में किसी भी वित्त मंत्री का सबसे लंबा बजट भाषण था.
- इसके बाद साल 2021 में निर्मला सीतारमण ने देश का पहला पेपरलैस बजट पेश किया. वह लाल रंग के एक फोल्डर में टैबलेट लेकर संसद पहुंची और अपना बजट भाषण पढ़ा.
- साल 2022 में भी उनका परंपराओं को बदलने का रिकॉर्ड जारी रहा. बजट छपाई से पहले होने वाली ‘हलवा रस्म’ खत्म कर दी गई और उसकी जगह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मिठाई के डिब्बे बांटे गए.
- साल 2023 में उनका बजट भाषण काफी अनोखा रहा. उन्होंने जहां नए टैक्स सिस्टम की स्लैब में बदलाव किया. वहीं उससे बड़ा ऐलान नई व्यवस्था को डिफॉल्ट टैक्स सिस्टम बनाना रहा. ये देश की इनकम टैक्स व्यवस्था को पूरी तरह बदलने वाला कदम रहा.