ऋषिकेश : भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री व् हरिद्वार सांसद निशंक का जताया गया आभार कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए धनराशि जारी करने के लिए, इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद.
कोरोना के खिलाफ हर कोई अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है ताकि आम जन सुरक्षित रह सके.ऐसे में जनप्रतिनिधि का अहम रोल होता है. वह अपने क्षेत्र की जनता को कैसे सुरक्षित रख सके खास तौर पर महामारी बिमारी के वक्त.शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय के लिए जीवन रक्षक प्रणाली वेंटीलेटर एवं ऑक्सीजन सिलेंडर तथा अन्य उपकरणों हेतु हरिद्वार के सांसद एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ₹6,60 000 की धनराशि को तत्काल प्रभाव से अवमुक्त करने पर ऩिशंक का आभार प्रकट किया गया.
मडंल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि आज पार्टी कार्यालय में मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने निशंक जी की सराहना की. दूरभाष पर भी वार्ता हुई उनसे. निशंक जी ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र में इस महामारी से निपटने के लिए किसी भी किस्म की मूलभूत सुविधाओं की कमी नही आने दी जायेगी. केन्द्र और राज्य सरकार पूरी तत्परता से आम जन को राहत पहुचाने का काम कर रहे हैं. इस धनराशि से जो वेंटीलेटर, ऑक्सीजन खरीदे जायेंगे उससे आम जन की मदद होगी. ऐसे विकट हालात में कहीं से भी किसी भी तरह से कोई भी मदद पहुँचती है तो उसका बहुत सहारा होता है.
उत्तराखंड में कोरोना के हालात ठीक नहीं हो पाए हैं अभी रोज केस बढ़ रहे हैं और मौतें भी लगातार जारी है. ऐसे में ऋषिकेश में राजकीय हॉस्पिटल में 20 बीएड कोविद मरीजों के लिए हैं. दूसरा बड़ा हॉस्पिटल एम्स है. लेकिन मरीजों की संख्या अभी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, मंडल उपाध्यक्ष राकेश चंद्र, ऋषि राजपूत, महामंत्री सुमित पंवार, सचिन अग्रवाल, विनोद भट्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.