आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। कुंवर अर्जुन सिंह की स्मृति में सीधी जिले के मझौली में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के सफल आयोजन के लिए कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीधी के सभी वार्ड के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं तथा एक से चौबीस वार्ड की आंगनबाड़ी एवम आशा कार्यकर्ताएं शामिल हुई।
रविवार को होटल गंगा पैलेस में आयोजित बैठक में शिविर संचालन के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। शिविर के बारे में बताया गया कि 15 से 17 मार्च के बीच चलने वाले इस चिकित्सा शिविर में देश के कई प्रतिष्ठित डॉक्टर निःशुल्क जांच करेंगे। शिविर में कैंसर रोग, हड्डी, स्त्री, छाती एवं श्वास, शिशु रोग, नेत्र रोग, दन्त रोग, हॄदय रोग, चर्म रोग, कृत्रिम गर्भदान से गर्भधारण, सर्जरी, नाक, कान व गला रोग और मानसिक रोग का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा।
शिविर में भाग लेने के लिए एक फार्म भरना होगा। यह फार्म जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं सभी वार्ड की आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता से प्राप्त किया जा सकता है। यह फार्म निःशुल्क उपलब्ध है जिसके जमा करने की अंतिम तिथि सात मार्च निर्धारित की गई है।
शिविर में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, परिचय पत्र, समग्र आईडी, सम्बल योजना कार्ड में से किसी एक दस्तावेज की छाया प्रति अपने साथ लानी होगी। इसके अलावा मरीज अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट भी साथ अवश्य लाएं। शिविर में जिनके रोग को गम्भीर पाया गया या उनका ऑपरेशन किया जाना है उसे शिविर स्थल से चिरायु हॉस्पिटल भोपाल तक निःशुल्क ले जाया जाएगा एवं इलाज के बाद पुनः घर भेजा जाएगा। उपचार के दौरान निः शुल्क आवास, भोजन, जांच, ऑपरेशन एवं दवाइयों को उपलब्ध कराया जाएगा। हर मरीज के साथ उसके एक सम्बन्धी को साथ आने की अनुमति रहेगी। इस निः शुल्क जांच शिविर का संचालन भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल द्वारा कराया जा रहा है। शिविर नवीन आईटीआई भवन, कला एवं वाणिज्यक महाविद्यालय के पास मझौली में सुबह दस से शाम छह बजे के बीच संचालित होगा।
शिविर में चिरायु हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव, गिरीश कनिटकर, सीताराम पाल के साथ डॉक्टरों की विशेष टीम आएगी।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी लाल चंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू, कांग्रेस ब्लाक कमेटी अध्यक्ष श्रवण सिंह, पार्षद मनोज सिंह, महामंत्री ब्लॉक पंकज गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, नगर महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी, जान आलम, रेखा सिंह, पार्षद गोविंद गुप्ता, भैयालाल गुप्ता, कार्यालय प्रभार गणेश द्विवेदी सहित सभी वार्ड की आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।
जबकि चिरायु हॉस्पिटल की तरफ से जनसंपर्क अधिकारी सीताराम पाल, डॉ अरविंद ठाकुर और अशोक मेवाड़ा की मौजूदगी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गईं।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने की अपील
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भइया ने बताया कि शिविर में हर किसी को आने की अनुमति हैं। यह शिविर कु दायूँ साहब की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी व्यक्ति आकर अपनी जांच करा सकता है। साथ ही सभी से अपील की कि शिविर के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दें।