पटना: सीएम नीतीश कुमार को आज बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बहुमत साबित करना है. फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू (JDU) ने अपने विधायकों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. सुबह 11:30 बजे राज्यपाल का सेंट्रल हॉल में अभिभाषण होगा. इस दौरान विधान सभा और विधान परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. उसके बाद स्पीकर को हटाने के संकल्प के प्रस्ताव पर विचार होगा. स्पीकर पर फैसले के बाद सीएम सदन में विश्वास मत रखेंगे. स्पीकर को हटाने के लिए नीतीश कुमार को 122 का विधायकों का समर्थन चहिए. बिहार का हर सियासी अपडेट यहां जानें.
नीतीश कुमार जीते फ्लोर टेस्ट
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने विश्वासमत हासिल किया. एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े. वोटिंग से पहले राजद ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अपने शासन के दौरान राजद ने भ्रष्ट तौर-तरीके अपनाए. इसकी जांच जरूर कराई जाएगी.