पटना: बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा कराने को लेकर बिहार लगातार बवाल हो रहा है. वहीं छात्रों की मांग के समर्थन में जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर पिछले 15 दिनों से आमरण अनशन कर रहे थे.जिसके बाद उन्होंने गुरुवार (16 जनवरी) को अपना अनशन तोड़ दिया. वहीं प्रशांत किशोर के अनशन खत्म करने के बाद बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल ने पीके को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर लीडर नहीं डीलर है. जिस तरह की राजनीति वह बिहार में कर रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है.
शीला मंडल ने आग कहा कि बिहार के युवाओं को सिर्फ नीतीश कुमार पर विश्वास है और बिहार में युवाओं को रोजगार देने का काम हमारे मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं. युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है. बिहार विकास कर रहा है और बिहार आगे बढ़ रहा है. निश्चित तौर पर प्रशांत किशोर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और जो बात बोल रहे हैं उसको देखकर कहा जा सकता है कि वह लीडर नहीं डीलर है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मजबूत सरकार चल रही है कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है. बता दें कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने समेत 5 मांगों को लेकर प्रशांत किशोर 2 जनवरी से पटना गांधी मैदान में खुले आसमान को नीचे आमरण अनशन पर शुरू किया था. जिसके बाद उन्हें 6 जनवरी को सुबह सुबह पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले बुलाए बिहार बंद के दौरान जब छात्रों पर लाठीचार्ज हुई तो वहां से वो भाग निकले थे.