भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 22 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास दिन हर भाई यह कोशिश करता है कि उसकी बहन खुश रहे। बावजूद इसके कई बार जाने-अनजाने में भाईयों से कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो इस त्योहार का मजा किरकिरा कर देती हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये गलतियां और भूलकर भी भाईयों को क्यों नहीं करनी चाहिए राखी के दिन ये गलतियां।
बहन के घर देर से न पहुंचे- राखी के दिन हर बहन अपने भाई का इंतजार भूखे-प्यासे रहकर बड़ी बेसब्री से करती है। ऐसे में आपका बहन के घर देर से पहुंचना उनका दिल दुखा सकता है। अपनी बहन को ऱाखी के दिन बिल्कुल भी इंतजार न कराएं। बहन की पसंद का हो गिफ्ट- हर भाई को अपनी बहन की पसंद और नपसंद का पता होता है। रक्षाबंधन पर आप अपनी बहनों की पसंद के हिसाब से उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं।
शुभ मुहूर्त में बंधवाएं राखी- राखी के दिन भी अक्सर कई लड़के देर से सोकर उठते हैं। जिसकी वजह से कई बार राखी बधंवाने का शुभ मुहूर्त भी निकल जाता है। ऐसा बिल्कुल न करें और राखी बंधवाने में लेट करते रहते हैं। वहीं उनकी बहनें उनका इंतजार करती रहती हैं। ऐसे में भाईयों को शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए और समय से ही राखी बंधवानी चाहिए।
बहन का दिल न दुखाएं- यूं तो भाई-बहन के बीच होने वाली नौकझोंक उनके रिश्ते को और मजबूत बनाती है। बावजूद इसके रक्षाबंधन पर कोई भी ऐसा काम करने से बचें जिसकी वजह से आपकी बहन उदास हो जाए और राखी के त्योहार की रौनक फीकी पड़ जाए। साथ निभाने का करें वादा- आप अपनी बहन का सम्मान करें अगर आप उसका सम्मान नहीं करेंगे तो वह आपसे कोई भी बात शेयर नहीं करेगी, उसे लगेगा कि उसका भाई उसे सपोर्ट नहीं करता है तो उसे कोई भी बात बताने का कोई फायदा नहीं है।
ऐसा गिफ्ट खरीदने से बचें- रक्षा बंधन पर भाई राखी बांधने वाली बहन को उपहार भी देते हैं। लेकिन इस मामले में भी वे कई बार गलती कर बैठते है। इस दिन बहन को धारदार या नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए। जैसे छुरी कांटे का सेट, मिक्सी, आइना या फोटो फ्रेम जैसी चीजें नहीं देनी चाहिए। शुभ मौकों पर ऐसी चीजें गिफ्ट करना अशुभ माना जाता है।
खबर इनपुट एजेन्सी से