देहरादून : उत्तराखंड भी कोरोना के कहर से अछूता नहीं रहा है। यहां भी कोरोना बेकाबू हो रहा है। सरकार सावधानियां बरत रही है। प्रशासन अलर्ट हो गया है। सरकार रिस्क लेने के मूड में नहीं है। कोरोना को देखते हुए नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी के साथ बढ़ते मामलों को देखते हुए धामी सरकार ने सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी गई है। अब बाहरी लोग सचिवालय में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार सचिवालय परिसर में सचिवालय के अधिकारियों / कर्मचारियों तथा ऐसे अधिकारियों / कर्मचारियों , जिनको अपने शासकीय / राजकीय दायित्वों के निर्वहन में सचिवालय में प्रवेश आवश्यक हो , के अतिरिक्त किसी भी बाहरी व्यक्तियों का वर्तमान परिदृश्य में सचिवालय में प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।
इसके साथ ही सचिवालय ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा सचिवालय में नियत बैठक में प्रतिभाग किया जाना है, उनको ही सचिवालय में प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की जायेगी। सचिवालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों / जनसामान्य के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। वहीं सुरक्षा कार्मिक औचक निरीक्षण करते हुये आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएंगे। उत्तराखण्ड सचिवालय के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर सचिवालय सुरक्षा दल द्वारा कार्मिकों की थर्मल स्केनिंग की जायेगी। इसी के साथ सचिवालय में बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
खबर इनपुट एजेंसी से