वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शनिवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली। परिजनों के विरोध के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने सड़क पर ही शादी कर ली। शादी के बाद राहगीरों और पड़ोसियों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका की मांग में सिन्दूर भर रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही जाति के हैं और बालिग हैं। दोनों शादी कर साथ रहना चाहते थे लेकिन परिवार वाले विरोध कर रहे थे।
दरअसल, गोइठहां निवासी एक युवक और लालपुर थाना क्षेत्र के मढ़वा निवासी एक युवती काफी दिनों से एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के प्यार के बारे में जब दोनों के परिजनों को पता चला तो परिजनों ने विरोध किया। परिजनों द्वारा रोक लगाए जाने के बाद दोनों काफी परेशान हो गए।
ऐसे में दोनों शादी करने की जिद पर अड़ गए। बताया जा रहा है कि गुरुवार को प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया उसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस प्रेमिका के घर पहुंची।
वहां प्रेमी-प्रेमिका ने पुलिस के सामने सच्चाई बताई और दोनों ने कहा कि वे शादी कर एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। दोनों बालिग हैं और खुद फैसला ले सकते हैं, ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उन्हें काफी समझाया, फिर भी वे नहीं माने और शादी करने की जिद पर अड़े रहे।
ऐसे में परिजन और पड़ोसी प्रेमी और प्रेमिका को सड़क पर ले आए तथा बीच सड़क दोनों की शादी करा दी गई। शादी संपन्न होने के बाद प्रेमी प्रेमिका अपने घर चले गए। इस शादी की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई जिससे बाद में किसी प्रकार की आपत्ति न हो।