उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरूआत हो चुकी है. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम सभी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं. जिसके बाद बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो और यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने तीन IAS अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
सरकार के आदेशानुसार केदारनाथ धाम में बीवीआरसी पुरुषोत्तम, बदरीनाथ और हेमकुंड में रंजीत सिन्हा और गंगोत्री यमुनोत्री के लिए डॉ एसएन पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
हर दिन की रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजी जाएगी
संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नियुक्त किए गए सभी नोडल अधिकारियों से अपेक्षा रखी जाती है कि ये सभी यात्रा के सुचारू संचालन और तीर्थयात्रियों के सामने आने वाले मुश्किलों के निराकरण के लिए हर रोज जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय अधिकारियों से समन्वय बनाएंगे. साथ ही इसकी दैनिक रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपेगे.