देहरादून: उत्तराखंड की 100 नगर निकायों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 30 दिसंबर शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे. उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर नगर निगम समेत पूरे जिले में बड़ी संख्या दावेदारों ने पहुंचकर नामांकन पत्र की खरीदारी की. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
नगर निकाय चुनाव के नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन दाखिल करने की सुबह 10 बजे से शुरुआत होते ही नामांकन पत्र खरीदने वालों ने रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस में पहुंचकर नामांकन पत्र की खरीदारी की. उधम सिंह नगर जिले की नगर निगम रुद्रपुर के मेयर पद 2 पत्र और पार्षद पद 150 पत्र, काशीपुर नगर निगम के पार्षद पद 40 पत्र, नगर पालिका परिषद खटीमा के अध्यक्ष 17 पत्र और सभासद पद 177 पत्र, नगर पालिका परिषद सितारगंज के अध्यक्ष 18 पत्र और सभासद पद 157 पत्र, नगर पालिका परिषद नगला के अध्यक्ष पद 6 पत्र और सभासद पद 31 पत्र की खरीददारी हुई.
पहले दिन इतने दावेदारों ने खरीदें नामांकन
इसके अलावा नगर पालिका परिषद गदरपुर के अध्यक्ष पद 16 और सभासद पद 102 पत्र, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा के अध्यक्ष पद 12 पत्र और सभासद पद 35 पत्र, नगर पालिका परिषद जसपुर के सभासद पद 10 पत्र, नगर पंचायत नानकमत्ता के अध्यक्ष पद 9 पत्र और सदस्य पद 52 पत्र, नगर पंचायत शक्तिगढ़ के अध्यक्ष पद 12 पत्र और सदस्य पद 42 पत्र, नगर पंचायत लालपुर के अध्यक्ष पद 5 पत्र और सदस्य पद 12 पत्र, नगर पंचायत दिनेशपुर के सदस्य पद 57 पत्र, नगर पंचायत गूलरभोज के अध्यक्ष पद 7 पत्र और सदस्य पद 102 पत्र, नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के अध्यक्ष पद 16 पत्र और सदस्य पद 40 पत्र, नगर पंचायत केलाखेड़ा के अध्यक्ष पद 9 पत्र और सदस्य पद 52 पत्र, नगर पंचायत महुआडाबरा के अध्यक्ष 5 पत्र और सदस्य 24 पत्र दावेदारों ने नामांकन पत्र की पहले दिन खरीदारी की.
एबीपी लाइव से खास बातचीत करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर त्रिलोक सिंह मार्तोलिया ने बताया कि, 27 दिसंबर को सुबह दस बजे से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. आज सुबह से शाम पांच बजे तक मेयर पद के लिए दो दावेदारों और पार्षद पद के लिए 150 उम्मीदारो ने पर्चें की खरीदारी की है. उन्होंने कहा परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
ये हैं निकाय चुनाव का कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, नामांकन पत्र खरीदने और दाखिल करने की तिथि 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 30 दिसंबर को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. नामांकन पत्र की जांच 31 दिसंबर और 1 जनवरी को होगी. नामांकन वापसी के लिए दो जनवरी की तारीख तय की गई. 3 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान डाले जाएंगे और 25 जनवरी के दिन चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.