नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में जहां, कुछ टीमों ने उलटफेर कर बड़ी जीत हासिल की हैं, वहीं कुछ बड़ी टीमें फिसड्डी नजर आ रही हैं. अब लगभग आधे लीग मैच खेले जा चुके हैं और सेमीफाइन में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम भी क्लियर होने लगे हैं. इस बीच 4 टीमें ऐसी हैं, जिनके लिए ये कहना अब गलत नहीं होगा की वो टॉप-4 में नहीं पहुंच सकेंगी. भले ही ऑफिशियली अभी वो टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर ना हुई हों, लेकिन अगले पड़ाव का सफर आसान नहीं है…
सेमीफाइनल की रेस से बाहर 4 टीमें
वर्ल्ड कप 2023 के 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं. कई टीमों ने 4, तो कईयों ने 5 मैच खेल लिए हैं. मगर, इस बीच कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनका प्लेऑफ मैच में पहुंचने का सपना टूटता दिख रहा है. सोमवार को अफगानिस्तान के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान का ब सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है. पाकिस्तान ही नहीं पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड के लिए भी अब टॉप-4 में जगह बनाना नामुमकिन ही है.
इसके अलावा, नीदरलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने 4 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है. ऐसे में आगे का सफर इनके लिए आसान नहीं होने वाला है. बात करें, पाकिस्तान की, तो इस टीम ने अब तक खेले गए 5 मैचों में से सिर्फ 2 जीते और 3 हारे हैं. वहीं, इंग्लैंड का हाल तो और भी बुरा है, उसने 4 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है और 3 हारे हैं. अब यदि पाक को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए पहले बचे हुए सभी 4 मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा और फिर दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.
सेमीफाइनल में पहुंचना तय
वर्ल्ड कप 2023 की प्वॉइंट्स टेबल पर गौर करें, तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की कगार पर है. टीम इंडिया ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीते हैं. 10 अंकों के साथ रोहित एंड कंपनी पहले स्थान पर काबिज है.