भोपाल : अगर आप भी ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है तो यह अच्छी खबर आपके लिए है। रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर नया बदलाव किया है जिससे आप भी बिना टेंशन रेल यात्रा कर सकते हैं यानि कि आपकी सीट कंफर्म होगी।
नए बदलाव के तहत अब आपको रेल टिकट बुक करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही कंफर्म ट्रेन टिकट बुक करा सकते है। इसके लिए भारतीय रेल द्वारा एंड्रोइड एप जारी किया गया है। रेलवे द्वारा शुरू की गई खास सुविधा के तहत आपको लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। वेटिंग टिकट की स्थिति में आप तत्काल टिकट से यात्रा कर सकते हैं इसके लिए एक नया ऐप डाउनलोड करना होगा। इस एप से टिकट करने पर अलग-अलग चार्जेस का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा।
अक्सर हम लोगों को जल्दबाजी में सफर करना होता है तो यात्रा करने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिलता है। अगर कंफर्म टिकट ना मिले तो एजेंट के जरिए ज्यादा रुपए देकर टिकट मिल पाता है। ऐसे में केवल तत्काल टिकट का ऑप्शन भी होता है। लेकिन तत्काल टिकट का मिलना भी अब आसान नहीं है। यात्रियों की इसी असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रीमियम ऑप्शन तहत कंफर्म टिकट नाम का एक एंड्रोइड एप जारी किया है।
इस तरह लें कंफर्म टिकट
– नई ऐप के जरिए तत्काल कोटे के साथ खाली सीटों की जानकारी मिल जाती है।
– इसमें ट्रेन नंबर डालकर खाली सीट के बारे में जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
– ऐप में किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों की तत्काल टिकट की जानकारी मिल जाती है।
– इस सुविधा का लाभ लेने के लिए Google playstore से ऐप डाउनलोड करना होगा।