बिहार सरकार ने राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाने का अहम फैसला लिया है. नीतीश सरकार (Nitish Government) ने राज्य के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक फैसला लिया है, जिसमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत, राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बताया कि आज राज्य कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब राज्य में लगभग दो करोड़ लोग एबी पीएम-जेएवाई (AB-PMJAY) का लाभ उठा सकेंगे.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उठा सकेंगे आयुष्मान भारत का लाभ
महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं दी जाएंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य देखभाल के दायरे में सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लाने की घोषणा की थी.
सरकार का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों की बहुत मदद हुई है. इस योजना ने करोड़ों लोगों की जान बचाई है साथ ही उन्हें गरीबी रेखा से नीचे जाने से भी बचाया है.