स्मार्टफोन मक्खन की तरह चले तो मजा, रुके तो दर्द बहुत देता है. और कुछ दिनों के लिए रुक जाए तो दर्द का अंदाजा लगाना मुश्किल. हमने स्मार्टफोन के आदी लोगों को इसके बिना छटपटाते तक देखा है. आपने भी देखा होगा. फिर मजबूरन वो काम करना पड़ता है जिसे ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर पसंद नहीं करते. फोन को रिपेयर के लिए भेजना. और फिर आती है रिपेयर की टेंशन और डेटा खोने की धुकधुकी.
माने की फोन के डेटा का क्या होगा. कहीं किसी ने एक्सेस कर लिया तो. किसी ने निजी चैट पढ़ ली या फिर फोटो गैलरी में झांक लिया तो. भतेरी टेंशन. इससे बचने के लिए हम आमतौर पर फोन को फॉर्मैट कर देते हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं करना पड़े तो. बोले तो सिर्फ एक बटन दबाने भर से फोन में सारा डेटा छिप जाए, तो मौज हो जाएगी. ऐसा सच में हो सकता है.
एंड्रॉयड में है बढ़िया व्यवस्था
आईफोन वालों आपके लिए बुरी खबर, इसलिए पहले ही बता देते हैं. मतलब अभी तो आईफोन में ऐसा कोई प्रबंध नहीं है. छोटू-मोटू काम है जो हाथोंहाथ हो सकता है तो ठीक, लेकिन अगर रिपेयरिंग में टाइम लगना है तो बैकअप लेकर ही काम चलाना होगा. वैसे आपको ज्यादा दुखी होने की जरूरत नहीं, क्योंकि इस बहुत काम की जानकारी का इस्तेमाल आप अपने एंड्रॉयड वाले दोस्तों पर रौला जमाने के लिए कर सकते हैं. चलिए लंतरानी खत्म. अब फोकस फोन की रिपेयरिंग पर.
मेंटेनेंस मोड से होगी मौज
दरअसल, टेक जगत की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन में एक नया और जरूरी फीचर ऐड किया है. सैमसंग के यूजर इंटेरफेस One UI 5 पर चलने वाले स्मार्टफोन में ये फीचर उपलब्ध है. मेंटेनेंस मोड फोन को बहुत आसानी से फैक्ट्री मोड में बदल देता है. जो आपको लगे कि ये तो पुराने तरीके जैसा हुआ तो ऐसा नहीं है. फैक्ट्री मोड सिर्फ रिपेयर के लिए है. मोड एक्टिव होने के बाद फोन ऐसा लगेगा मानो बिल्कुल नया हो.
आसान भाषा में कहें तो सर्विस सेंटर के पास फोन का जरूरी एक्सेस तो होगा, लेकिन आपका डेटा सेफ रहेगा. सर्विस सेंटर को फोन का टच चेक करना हो या फिर सेटिंग्स, सब आराम से दिखेगा. फोटो गैलरी ओपन तो होगी, लेकिन उसमें फोटो नहीं होंगे. ऐसा ही ईमेल और एसएमएस के साथ भी होगा. फीचर शायद पढ़ने में थोड़ा कठिन लगे, लेकिन इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है.
सेटिंग्स में जाकर ‘Maintenance mode’ में जाकर बस इसको टैप करना है. फोन रीस्टार्ट होगा और बस हो गया. इसके बाद आराम से रिपेयर के लिए दिया जा सकता है.
आपके मन में सवाल होगा कि जो किसी ने मोड ऑफ कर दिया तो. चिंता नक्को, क्योंकि ऐसा करने के लिए फोन के पासवर्ड की जरूरत होगी. तो अगर आपके पास सैमसंग फोन है तो आप Maintenance mode का इस्तेमाल करके चैन की सांस ले सकते हैं.
जो आपके पास कोई दूसरा एंड्रॉयड फोन है तो आप फिलहाल के लिए सेफ मोड का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए फोन के पावर बटन को प्रेस करके रखना होगा. एक बार स्क्रीन पर एनीमेशन दिखने लगे तो वॉल्यूम डाउन बटन को प्रेस कीजिए. ऐसा करते ही फोन सेफ मोड में स्टार्ट होगा. हालांकि प्रोसेस सैमसंग जितना स्मूथ तो नहीं. मगर कुछ नहीं से तो अच्छा है. बाकी टेंशन नको. जल्द ही बाकी स्मार्टफोन में भी ये फीचर आ ही जाएगा.