रामपुर। रामपुर के सैदनगर में एक लड़की थाने पहुंची। थाने में लड़की बोली- कोतवाल साहब मैं अब पूरे 18 साल की हो गई। फटाफट मेरी शादी करवा दो। हाथ में आधार कार्ड लेकर थाने पहुंची युवती की डिमांड सुन पुलिस दंग रह गई। महिला कांस्टेबल ने युवती को समझाते हुए महिला डेस्क पर बैठा लिया। युवती को समझाने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
मामला अजीमनगर थाने से जुड़ा हुआ है। मंगलवार दोपहर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती थाने पहुंची। युवती को थाने में देख महिला कांस्टेबल ने उसे थाने आने का कारण पूछा। युवती बोली, मुझे कोतवाल साहब से बात करनी है। थाने के अन्य स्टाफ में भी युवती से कारण जानना चाहा। लेकिन, उसने कुछ नहीं बताया। करीब 10 मिनट के बाद कोतवाल साहब भी थाने पहुंच गए। कोतवाल साहब को आधार कार्ड दिखाते हुए युवती बोली मैं आज पूरे 18 साल की हो गई हूं मेरी शादी करा दीजिए। युवती की बात सुनने के बाद थाना पुलिस सन्न रह गयी। इससे पहले पुलिस कुछ बोल पाती, युवती ने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिया। बोली, मेरे घर वालों को मेरी फिक्र नहीं है। मेरा कोई रिश्ता भी नहीं किया है।
युवती ने पुलिस से घर वालों पर दबाव बनाकर जल्दी शादी कराने की गुहार लगाई। कोतवाल ने उसके परिजनों से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया तो युवती शांत हो गई। पुलिस युवती को महिला हेल्प डेक्स तक ले गई। युवती को काफी समझाया और घर लौट जाने की बात कही। युवती से उसके घर वालों का नंबर लेकर उनसे संपर्क किया। कुछ देर के अंदर ही युवती के परिजन अजीमनगर थाने पहुंच गए। घर वालों ने जल्दी शादी कराने का आश्वासन दिया तो युवती घर जाने को तैयार हो गई।