धनबाद: अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी या पता होगा की सरकार की ओर से कौन-कौन योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार की ओर से चलाई जा रही इन योजनाओं की पढ़ाई नहीं होगी बल्कि छात्रों को मुफ्त में मिलने वाली किताब और कॉपी में अब चार पन्ना राज्य सरकार के नाम रहेगा। राज्य सरकार ने मुख्य पृष्ठ पर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रिंट कराने का निर्देश दिया है। यह आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी किया है। इन्हीं कारणों से बच्चों को कॉपी किताब मिलने में देरी हो सकती है।
यहां बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजना के माध्यम से निशुल्क नोटबुक उपलब्ध कराया जाता है। इनमें कॉपी के लिए कक्षा एक व दो को 60 रुपए, कक्षा तीन से पांच के लिए 100 रुपए, कक्षा छह से आठ व कक्षा नौ से 12 के लिए 200 दिए जाते हैं। एक कॉपी 20 रुपए की दर से खरीदनी है।
छात्र-छात्राओं को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही पाठ्य पुस्तक एवं नोटबुक के संबंध में जारी निर्देश में कहा है कि पुस्तक एवं कॉपी के कवर पेज में राज्य सरकार की उपलब्धियां मुद्रित कराई जाएं। मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी निर्देश में कहा है कि कॉपी के मुख्य पृष्ठ समेत कुल चार पेज पर राज्य सरकारी की योजनाओं की जानकारी प्रिंट कराए जाने का प्रस्ताव है। इस निमित्त कॉपी के सेंट्रलाइज माध्यम से प्रिंट कराए जाने की आवश्यकता है।
वर्तमान में डीबीटी के माध्यम से कॉपी की राशि ट्रांसफर की जाती है। इस कारण झाररखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से टेंडर के माध्यम से मुद्रक का चयन कर सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ कॉपी आवश्यक संख्या में सभी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने बताया कि कॉपी वितरण में थोड़ा विलंब हो रहा है पर जल्दी कॉपी प्रिंट होने के बाद छात्रों के बीच में वितरण करने का काम किया जाएगा