हल्द्वानी: हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को पकड़ने के लिए पुलिस ने खास तैयारी की है। अब तक पुलिस ने मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तराखंड के बनभूलपुरा हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए हर कोशिश कर रही है। वह अभी भी पुलिस के शिकंजे से बाहर है। अब्दुल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। अब्दुल की तलाश में उत्तराखंड, दिल्ली और मुंबई तक जाल बिछाए गए हैं।
पुलिस मुखबिरों का सहारा ले रही है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी मदद कर रही हैं। हालांकि अब्दुल का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही गिरफ्त में होगा।
अब्दुल को पकड़ने के लिए पुलिस ने की खास तैयारी
हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को पकड़ने के लिए पुलिस ने खास तैयारी की है। अब तक पुलिस ने मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में अब्दुल की तलाश कर रही है। पुलिस ने दबिश देते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अब्दुल को पकड़ने के लिए सभी जगहों पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मलिक और मोईद का मोबाइळ बंद है। उनकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो पा रही है। इसलिए पुलिस मुखबिरों का मदद ले रही है। दरअसल, 8 फरवरी को बनभूलपुरा में मदरसे पर हुई कार्रवाई के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में तीन अलग-अलग मामले दर्द किए गए थे। इस हिंसा की जांच में तीन अधिकारी लगे हैं। वहीं पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
11 टीमों ने 280 घरों पर दी दबिश
पुलिस के अनुसार, मलिक के लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा है। हालांकि इसके लिए कई मुखबीर लगे हुए हैं। कई लोकल पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही है। पुलिस के अनुसार, अभी तक 11 टीमें लगभग 280 घरों पर रेड डाल चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि मलिक के कई शहरों में तगड़ी पकड़ है। ऐसे में पुलिस इन शहरों की भी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मलिक और उसके बेटे मोईद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। बाप-बेटे के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। पुलिस बाप-बेटे दोनों को पकड़ने के लिए लागातार दबिश दे रही है। दोनों आरोपियों की पत्नियां भी घर से गायब हैं।
मामले में नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि अभी तक नौ में से पांच वांटेड को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब्दुल मलिक और मोईद की तलाश की जा रही है। टीमें तलाश में जुटी हुई हैं। जल्द ही मलिक और बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।