देहरादून : बिजली संकट से निजात दिलाने को यूपीसीएल ने 200 मेगावाट सस्ती बिजली का इंतजाम किया है। ये बिजली एसजेवीएनएल के बाड़मेर सोलर प्लांट से सिर्फ 2.67 रुपये प्रति यूनिट पर मिलेगी। इस बिजली से टीएचडीसी अपने कोटेश्वर मल्टी स्टोरेज प्लांट का संचालन करेगा। जिससे यूपीसीएल को रात के समय पीक आवर्स में सस्ती बिजली मिलेगी।
अभी बिजली का सबसे बड़ा संकट पीक आवर्स में खड़ा हो रहा है। शाम सात बजे लेकर रात 11 बजे और सुबह छह बजे से सुबह दस बजे के बीच बाजार में बिजली के दाम सबसे अधिक हैं। दिन में दाम बेहद कम हैं। ऐसे में बिजली कटौती की स्थिति शाम सात बजे के बाद ही आ रही है। इस संकट के समाधान को दोपहर के समय सोलर की बिजली का इंतजाम किया गया है।
यह बिजली दोपहर में टीएचडीसी को दी जाएगी। टीएचडीसी इस बिजली से अपने कोटेश्वर मल्टी स्टोरेज प्लांट से पानी पंप करेगा। सुबह दस से शाम चार बजे तक पानी पंप करने के बाद शाम सात बजे के बाद बिजली का उत्पादन किया जाएगा।