नई दिल्ली : आज के वक्त में स्मार्टफोन एक बेहद जरूरी गैजेट बनकर उभरा है, जो अगर चोरी हो जाएं, तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सरकार ने एक नया प्लान बनाया है, जिससे चोर फोन चोरी करना भूल जाएंगे। दरअसल सरकार ने स्मार्टफोन चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर लांच किया है। इस पोर्टल का इस्तेमाल कुछ शहरों तक सीमित था। हालांकि अब सरकार ने सीईआईआर पोर्टल को देश के सभी राज्यों में उपलब्ध करा दिया गया है। अगर आपको स्मार्टफोन खो जाता हैं, तो आप सीईआईआर पोर्टल पर फोन की डिटेल दर्ज करके चोरी के फोन को वापस हासिल किया जा सकता है।
हालांकि इससे पहले चोरी हुए स्मार्टफोन की रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करानी होगी। साथ ही चोरी हुए फोन की डिटेल दूरसंचार सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1442 दर्ज करनी होगी। अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो आपको सीईआईआर पोर्टल पर चोरी हुए स्मार्टफोन के आईएमईआई नंबर को दर्ज करना होगा। चोरी हुए फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा। वही अगर फोन में दूसरा सिम इस्तेमाल किया जाता है, तो फोन की लोकेशन को ट्रैक करके चोरी हुए फोन को दोबारा हासिल किया जा सकता है।
ऐसे लगाएं मोबाइल का पता
सबसे पहले सीईआईआर वेबसाइट पर जाना होगा। जहां ब्लॉक/लॉस्ट मोबाइल, चैक रिक्वेस्ट स्टेटस, अनब्लॉक फाउंड मोबाइल तीन ऑप्शन दिखेंगे। फिर आईएमईआई नंबर और स्मार्टफोन की डिटेल दर्ज करनी होगी। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीटी दर्ज करना होगा। फिर चोरी हुए फोन की लोकेशन मिल जाएगी। चोरी हुए फोन को ब्लॉक भी करने का ऑप्शन दिया जाएगा। साथ ब्लॉक फोन को दोबारा अनलॉक किया जा सकेगा।