नई दिल्ली : दिल्ली में दिन ब दिन बढ़ रही स्नैचिंग को देख उन पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक नया प्लान तैयार किया है। पुलिस के मुताबिक, इस कदम से मोबाइल स्नैचरों का मकसद ही पूरी तरह खत्म हो जाएगा, दरअसल पुलिस इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर के जरिए चोरी या लूटे गए फोन को ब्लॉक करने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर काम करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस अब चोरी हुए या लूटे गए मोबाइल फोन के IMEI नंबर को सर्वर पर नोट कर लेंगे और डिवाइस को तुरंत ब्लॉक कर देंगे। इससे चोर न तो खुद वह फोन इस्तेमाल कर पाएंगे और न ही किसी को बेच पाएंगे।
पुलिस ने बताया कि इस साल 1 जनवरी से 28 जून के बीच दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग के 4,660 मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 11-15% ज्यादा हैं। मोबाइल स्नैचरों का अकसर बुजुर्गों और महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं और उनसे मोबाइल छीनकर दूसरे राज्यों में बेच देते है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि इस कदम से मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।