अगर आप सरकारी योजनाओं में निवेश करते हैं तो सरकार की इस योजना में निवेश करने पर आपको हर महीने बेहतर रिटर्न मिल सकता है. क्योंकि केन्द्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम पर ब्याज दर 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने लगातार 9 तिमाही के बाद स्माल सेविंग्स स्कीम के निवेशकों को कुछ राहत दी है. दिसंबर तिमाही के लिए कुछ स्माल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है. जिससे अब इन योजनाओं पर निवेशकों को ज्यादा लाभ होगा. इन्हीं में पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम (MIS) भी शामिल है.
अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में निवेश करेंगे, तो आप पोस्ट ऑफिस की MIS में एकमुश्त पैसे निवेश कर हर महीने अच्छी आमदनी कर सकते हैं और यहां आपका पूरा जमा सुरक्षित रहेगा और 5 साल बाद आप पूरी रकम वापस निकाल सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. बहुत से लोग ऐसे हैं जो रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम का फायदा पेंशन के लिए ले रहे हैं.
बता दें कि अब पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में सालाना ब्याज दर 6.7 फीसदी हो गया है. अगर आपने स्कीम में 9 लाख रुपये जमा किए हैं तो 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से एक साल का कुल ब्याज 60300 रुपये होगा. इस रकम को साल के 12 महीनों में बांट दिया जाएगा. इस तरह हर महीने का ब्याज करीब 5025 रुपये होगा. अगर सिंगल अकाउंट के जरिए 4,50,000 लाख रुपये जमा करते हैं तो मंथली आने वाला ब्याज 2513 रुपये होगा. इसमें जॉइंट खाता खोलने पर आप 9 रुपए का निवेश कर सकते हैं. वहीं इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.
Post Office MIS स्कीम के फायदे
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अवधि केवल 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं. यानी इसमें आजीवन मंथली इनकम का भी लाभ ले सकते हैं. इस स्कीम के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिल रहा है. अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलता रहेगा.
पोस्ट ऑफिस में ऐसे खुलेगा खाता
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट होना बहुत जरूरी है.
- खाता खोलने के लिए आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है.
- इसके साथ ही 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य हैं.
- ये डॉक्युमेंट हैं तो पोस्ट ऑफिस में जाकर POMIS का फॉर्म भरना होगा. इसे आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- फॉर्म भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा.