यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की चुनिंदा अवधि की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. निजी बैंक ने एफडी के रेट्स में 25 से 50 बेसिस प्वॉइंट्स का इजाफा किया है. संशोधित ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए लागू होंगी. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एफडी की नई ब्याज दरें 21 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं.
क्या हैं FD पर लेटेस्ट रेट्स?
181 दिन और 271 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इससे पहले समान अवधि के लिए ब्याज दर 5.75 फीसदी थी. यस बैंक ने 272 दिन और एक साल के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया है. वहीं, एक साल से लेकर 15 महीने से कम अवधि के लिए ब्याज दर 7 फीसदी से बढ़कर 7.25 फीसदी हो गई है.
यस बैंक ने 15 महीने से लेकर 36 महीने की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए रेट्स को बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया है. इससे पहले बैंक 15 महीने और एक दिन से लेकर 36 महीने से कम के टेन्योर के लिए 7 फीसदी की ब्याज दर दे रहा था.
RBI के रेपो रेट बढ़ाने का असर
इसके अलावा निजी बैंक में 7 दिन और 14 दिन के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी की ब्याज दर रहेगी. वहीं, 15 दिन और 45 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.7 फीसदी ब्याज दर होगी. 46 दिन से लेकर 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक की ब्याज दर 4.1 फीसदी होगी.
इससे कुछ दिन पहले इंडसइंड बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया था. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 16 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के बाद, आम जमाकर्ताओं को अब अधिकतम 7.5 फीसदी तक की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन्स बैंक में 8.25 फीसदी तक ब्याज दर कमा सकते हैं.
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 8 फरवरी को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसके बाद SBI ने चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की थी.