नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया जा रहा है। इस फीचर का इंतजार काफी समय से यूजर्स को था। यूजर्स अब एक निश्चित समय के बाद अपने मैसेज को गायब कर सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना, WhatsApp द्वारा प्रदान किया गया यह एक वैकल्पिक फीचर है। इसे आप अधिक प्राइवेसी के लिए ऑन कर सकते हैं। कंपनी द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, जब आप डिसेपियरिंग मैसेज को इनेबल करते हैं तो आप मैसेजेज को भेजे जाने के 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन की अवधि के बाद भी उन्हें गायब होने के लिए सेट कर सकते हैं। हालांकि, यह नया फीचर केवल नए मैसेजेज के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेटिंग आपके द्वारा पहले भेजे गए या चैट में प्राप्त मैसेजेज को प्रभावित नहीं करेगी।
इसके साथ ही, पर्सनल चैट में, कोई भी यूजर गायब होने वाले मैसेजेज को ऑन या ऑफ कर सकता है। ग्रुप चैट की बात करें तो कोई भी ग्रुप पार्टिसिपेंट्स गायब होने वाले मैसेजेज को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। हालांकि, एक ग्रुप एडमिन ग्रुप सेटिंग्स को बदल सकता है ताकि केवल एडमिन ही डिसेपियरिंग मेसेजेज को ऑन या ऑफ कर सकता है। अगर कोई यूजर 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन की अवधि में व्हाट्सएप नहीं खोलते हैं, तो मैसेज चैट से गायब हो जाएगा। हालांकि, व्हाट्सएप के खुलने तक मैसेज का नोटिफिकेशन दिखाई देता रहेगा।
व्हाट्सएप यूजर्स सभी नए पर्सनल चैट के लिए डिफॉल्ट रूप से गायब होने वाले मैसेजेज को ऑन कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप गायब होने वाले मैसेजेस को कैसे इनेबल और डिसेबल कर सकते हैं। इस फीचर को अगर आप ऑन करते हैं तो आपकी प्राइवेट बातचीत किसी के सामने लीक नहीं होगी और आप उसे समय-समय पर डिसपीयर कर पाएंगे।
1. व्हाट्सएप चैट खोलें।
2. कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करें।
3. गायब होने वाले मैसेज पर टैप करें। अगर प्रॉम्प्ट आता है तो Continue पर टैप करें।
4. अब आपको 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन में से किसी एक को चुनना होगा।
Android और iPhone पर गायब होने वाले मैसेजे को डिसेबल कैसे करें-
आप किसी भी समय गायब होने वाले संदेशों को डिसेबल करना चाहते हैं तो बता दें कि एक बार डिसेबल होने के बाद चैट में भेजे गए नए संदेश गायब नहीं होंगे।
1. व्हाट्सएप चैट खोलें।
2. कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करें।
3. गायब होने वाले मैसेज पर टैप करें। अगर प्रॉम्प्ट आता है तो Continue पर टैप करें।
4. ऑफ के बटन पर टैप करें।
खबर इनपुट एजेंसी से