नई दिल्ली: यदि आप माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप फ्री में एक्स की प्रीमियम और एक्स प्रीमियम प्लस सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं। यानी आप अपने अकाउंट पर फ्री में ब्लू टिक लगा सकते हैं। एक्स के मालिक एलन मस्क ने खुद इसकी घोषणा की है। एलन मस्क ने अपनी घोषणा में कहा कि एक्स (पहले ट्विटर) अब प्लेटफार्म पर विशिष्ट यूजर्स को एक्स प्रीमियम और एक्स प्रीमियम+ – माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म की सशुल्क सदस्यता – बिना किसी अतिरिक्त लागत के सुविधाएं प्रदान करेगा।
क्या है मस्क की घोषणा?
मस्क ने अपनी लेटेस्ट एक्स पोस्ट में फ्री में यूजर्स को प्रीमियम और एक्स प्रीमियम प्लस सर्विस देने की बात कही है लेकिन इसके लिए एक शर्त भी है। कंपनी के मालिक द्वारा गुरुवार को शेयर की गई जानकारी के अनुसार, सभी एक्स यूजर्स पात्र नहीं होंगे। बल्कि कुछ स्पेशल यूजर्स को ही यह सुविधा मिलेगी।
मस्क ने कहा कि प्लेटफर्म पर सभी अकाउंट जिनके “2,500 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइवर फॉलोअर्स हैं, उन्हें एक्स प्रीमियम सदस्यता के साथ उपलब्ध सभी फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। वहीं 5,000 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइवर फॉलोअर्स होने पर मस्क फ्री में एक्स प्रीमियम प्लस सर्विस का एक्सेस देने वाले हैं।
क्या है एक्स प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सर्विस
भारत में एक्स प्रीमियम सदस्यता की कीमत 650 रु प्रति माह (वेबसाइट से सदस्यता लेने पर) जबकि वार्षिक सदस्यता की कीमत रु 6,800 है। वहीं एक्स प्रीमियम+ की कीमत वर्तमान में 1,300 रुपये प्रति माह है (वेब के लिए) और एक साल के लिए कीमत 13,600 रुपये है।