देहरादून: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को नगर निगम भी झटका देने जा रहा है. राजधानी में कूड़ा उठान गाड़ी के चार्ज बढ़ाने की तैयारी है. डोर टू डोर घरों से कूड़ा उठाने के लिए अब तक दूनवासी 50 रुपये महीना खर्च करते थे, लेकिन अब उन्हें 70 रुपये प्रति माह देने होंगे. वहीं स्कूल, कॉलेज, अपार्टमेंट और प्रतिष्ठानों के चार्ज भी बढ़ाए जाने की योजना है.
देहरादून निवासी अजीत सिंह का कहना है कि अगर चार्ज मामूली बढ़ाए जाते हैं, तो कोई बात नहीं, लेकिन चार्ज बढ़ाए जाएं और काम न किया जाए तो यह बात ठीक नहीं है. नगर निगम की गाड़ी कई बार कई दिनों में आती है. अगर कायदे से काम किया जाए और चार्जेस में बढ़ोतरी की जाए, तो लोगों को चार्ज देने में भी परेशानी नहीं होगी. वहीं, शेखर कपूर का कहना है कि पहले ही महंगाई से जनता परेशान है और नगर निगम आमजनता का बोझ और बढ़ाने को तैयार है. कहा कि हर साल नगर निगम कई अवार्ड और उपलब्धियों के हासिल करने का प्रचार करता है, लेकिन शहर कितना साफ है, ये देखा जा सकता है.
बोर्ड बैठक में तय होंगे यूजर चार्ज
महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि 2 फरवरी को बोर्ड बैठक होने वाली है, जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों पर जोर दिया जाएगा और उसके साथ ही कैसे देहरादून शहर को स्वच्छता के मामले में टॉप-50 की लिस्ट में लाया जाए, इस पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि दूसरी कम्पनी को टेंडर दिया गया और कई चीजों में थोड़ा बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बेहतर सेवा के साथ शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाया जा सके.
उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को आयोजित बोर्ड बैठक में यूजर चार्ज को लेकर भी चर्चा की जाएगी. पिछली बोर्ड बैठक में भी सफाई शुल्क निर्धारण समिति ने सफाई शुल्क बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव दिया था, जिस पर मुहर लग सकती है.
कितना बढ़ सकता है यूजर चार्ज?
डोर टू डोर घर से कूड़ा उठाने के लिए पहले 50 रुपये लिए जाते थे और अब इसमें 20 रुपये बढ़ाकर 70 रुपये वसूले जा सकते हैं. फाइव स्टार होटल को 10 हजार रुपये प्रति माह तक चार्ज देना पड़ सकता है. छोटी दुकानों पर 100 रुपये, बड़ी दुकानों पर 500 रुपये और मेगास्टोर को एक हजार रुपये चार्ज देना पड़ सकता है. वहीं, 20 बेड के अस्पताल को 800 रुपये, 50 बेड के अस्पताल को 1500 रुपये और 50 से ज्यादा के बेड वाले अस्पताल को 5000 रुपये प्रति माह यूजर चार्ज देना पड़ सकता है.