सीधी। कोरोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन है l ऐसे में गरीब और बेसहारों के लिए ये समय बेहद मुश्किल भरा है क्योंकि ना तो उनके पास रोजगार के साधन है ना भरण-पोषण की व्यवस्था, जिससे उनका गुजरा हो सके l विपदा की इस घड़ी में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने इंसानियत ने नाते जरूरतमंद परिवारों तक उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का बीड़ा उठाया है l जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा लोगों की जरूरतों के आधार पर जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री एवं अन्य आवश्यक सुविधायें मुहैया करा रही हैं।
मिश्रा ने बताया कि रामपुर नैकिन, मझौली, चुरहट, सीधी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जरूरतमंदो की पहचान कर उनके घर तक आवश्यक सुविधायें मुहैया करा रही हैं। उक्त कार्य में जिले के युवा वर्गो में जन सेवा करने हेतु एक विशेष उत्साह उमंग देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाऊन अवधि में आमजनों के हितों की रक्षा करने हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं वहीं हम सब का भी दायित्व बनता है कि यथा उचित जरूरतमंदों की मदत करें।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने बताया कि विगत कई दिनों से लगातार जिले में जरूरतमंदो तक राशन सामग्री पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में रविवार को वार्ड नम्बर 01 एवं 02 में एनएसयूआई के द्वारा ऐसे परिवारों का चुनाव किया गया जहॉ लॉक डाऊन अवधि के दौरान लोगों को दो वक्त की रोटी के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे चिहिंत सैकड़ो परिवारों तक गेहॅू, चावल, आलू, प्याज, तेल, नमक, विस्केट, साबुन, हल्दी, जीरा सहित अन्य खाद्य पदार्थो का पैकेट बना कर मुहैया कराया गया।