सीधी l आज सीधी एनएसयूआई के अध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में सीधी में विधि महाविद्यालय को पुनः प्रारंभ करने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन रविन्द्र चौधरी जिलाधीश सीधी को सौपा गया।
जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि सीधी जिले में विगत कई वर्षों से विधि महाविद्यालय बंद है l जिससे कि छात्रों को विधि का अध्ययन करने हेतु अन्य जिलों में जाना पड़ता है, जिसके कारण छात्रों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जिससे गरीब छात्र इन समस्याओं के चलते कई बार चाह कर भी विधि की पढ़ाई करने से वंचित रह जाते है। मिश्रा ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्णतः छात्र विरोधी सरकार है और वह नही चाहती की छात्र विधि की पढ़ाई कर सके इसलिये प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2008 में सीधी में चल रहे विधि महाविद्यालय को बंद कर दिया था।
दीपक मिश्रा ने यह भी बताया है कि विगत कई वर्षों से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सीधी इकाई ने कई बार प्रदेश सरकार से सीधी में विधि महाविद्यालय की निरंतर प्रारंभ करने की मांग की किंतु प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस ओर किसी भी तरह का ध्यान नही दिया।
दीपक मिश्रा ने आज ज्ञापन देते हुए यह भी कहा कि यदि विधि महाविद्यालय जल्द से जल्द प्रारंभ नही किया गया तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपुर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।
इस दौरान मिश्रा के साथ अभिनव सिंह, मुकेश मिश्र, अमन सिंह, अक्षय तिवारी, विनीत तिवारी, रोहित शुक्ला, हर्ष सिंह, रविशंकर सिंह, अभिषेक पांडे, हर्ष सोनी, अभिषेक नामदेव, विजय कोल, शनि सिंह, आलोक सिंह शामिल रहे।