सीधी। एनएसयूआई अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दस रुपये के नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह नाथूराम गोडसे की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एबीवीपी के छात्रनेता शिवम शुक्ला के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिटी कोतवाली में पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को सिटी कोतवाली में दिए अपने ज्ञापन में जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि आज एबीवीपी के छात्रनेता खुलकर राष्ट्रपिता का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय मुद्रा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्थान पर उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की फोटो लगाकर सोशल मीडिया में जारी किया जा रहा है वो भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। ऐसा करने से युवाओं के समक्ष गलत संदेश जाएगा। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज पूरा विश्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद्चिन्हों पर चल रहा है, ऐसे में एबीवीपी के छात्रनेता द्वारा समाज में विद्वेष फैलाने का काम किया जा रहा है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि इस समय पूरे विश्व समेत देशभर में लोग कोरोना से प्रभावित हैं। ऐसे में जब देश के युवाओं को आगे बढ़कर लोगों का सहयोग करना चाहिए, उनकी मदद करनी चाहिए, उस वक्त एबीवीपी के छात्रनेता सोशल मीडिया में इस तरह की पोस्ट करके समाज में दरार पैदा करने का काम कर रहे हैं। इससे देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने में संकट पैदा होगा।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने पुलिस में ज्ञापन देते हुए कहा है कि एबीवीपी के छात्रनेता शिवम शुक्ला द्वारा सोशल मीडिया में इस तरह की पोस्ट डाली गई है। पोस्ट के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है। एनएसयूआई अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने एबीवीपी के छात्रनेता शिवम शुक्ला के खिलाफ राष्ट्रविरोधी कानून एवं धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोषी छात्रनेता शिवम शुक्ला के खिलाफ समुचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो एनएसयूआई संगठन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना देगा।